आमरण अनसन में बैठे लड़कियों की सुरक्षा खतरे में और सरकार की कान में नहीं रेंगी जूँ
Date - 07/12/2014 time - 10:30pm
आमरण अनसन में बैठे लड़कियों की सुरक्षा खतरे में और सरकार की कान में नहीं रेंगी जूँ
सरकार के अमलों की कोताही जरा देखिये रात को घर से बाहर लड़कियां अपनी हक़ की लड़ाई के लिए आमरण पर है और दूसरी तरफ पुलिस वाले इनकी सुरक्षा को नजर अंदाज कर रही है रात के दस बजे असामाजिक तत्व अपनी मौज के लिए निकले हैं और कोई पुलिस की चौकसी नहीं है।

वो पहले वाली जूनून की चेतावनी।
HOURS & LOCATION
Location
PURANI BASTI, BRAHAMAN PARA
CHOWK NEAR HANUMAN MANDIR,
BHANPURI RAIPUR(C.G.) 493221
MOB.: 08234078713
MOB. : 09685226463
Fill out this form
GET A QUOTE!
Latest...update...
We are fighting for council .....
DATE - 01/12/2014 09:30 am ....
we fighting for cuoncil to cg govt. with our C.A.P. members suport , we have started the undifined time strike at near indor stadium , budha talab raipur , c.g. ,india.....
so we wot to council and please give your most important suport with us .... thank you

हमारे कैप के साथियों के द्वारा सुकमा नक्सल हमले में शहीद जवानो को श्रद्धांजलि दी गयी
DATE - 03/12/2014 06:30 pm ....
हमारे कैप के साथियों के द्वारा सुकमा नक्सल हमले में शहीद जवानो को श्रद्धांजलि दी गयी जिसमे मोमबत्ती जला कर नारों के साथ कैंडल मार्च किया जिसमे अध्यक्ष डॉ कार्तिक बघेल जी , डॉ सी पि सेन जी , डॉ हिलाल जी और अपोलो , जी पि सी , सिम्स के छात्र छात्राएं और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित र हे

सामूहिक आमरण अनसन आज से। । २० लोग एक साथ आमरण पर बिना खाए पिए अनिश्चितकाल तक।
सामूहिक आमरण अनसन आज से। । २० लोग एक साथ आमरण पर बिना खाए पिए अनिश्चितकाल तक। जिनमे जोश और ताकत की कमी खोजने पर भी नहीं मिली आपको बतातेhuye हर्ष हो रहा है की सरकार को हमसे डर लगी और ये हमसे आचार सहिंता के बहाने साउंड सिस्टम चलने का अधिकार छीन लिया।

फिजियो अंतिमवर्ष के रिजल्ट 75%
फिजियो अंतिमवर्ष के रिजल ्ट 75%
इस परीक्षा में कुल 24 विध्यार्थी शामिल हुए थे जिसमे 18 लोग पास हुए है जिसमे प्रथम स्थान अनिमेश कुमार कुर्रे ने प्राप्त किया है
वो पहले वाली जूनून की चेतावनी।
सरकार की उदासीनता को देखते हुए अध्यक्ष कार्तिक बघेल (पत) ने मुंडन और सिएम हाउस घेराव की चेतावनी साथ ही आमरण के लड़कियों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार के ऊपर गुस्सा उतारा है

शासन के नुमाइंदो की लापरवाही देखिये जरा ये कल पुलिस की ड्यूटी नही दिए और अब 108 संजीवनी एक्सप्रेस बिना किसी अनसन में बैठे बीमार को लिए ही चले गयी

छह : छात्राएं मेकाहारा में ICCU में भर्ती आँचल पटेल ,हर्षा, अर्चना ,दामिनी ,वृंदा साहू , अलका की हालत नाजुक और सरकार के तरफ से बात करने किओ भी नहीं सभी नेता और अधिकारी अपनी बंगले और दफ्तर में व्यस्त

बीस के चिकित्स्कीय जाँच के लिए एक लेडी डॉक्टर

रायपुर । छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी से जुड़े प्रदेश के डॉक्टरों एवं छात्र-छात्राओं ने लामबंद होकर बूढ़ापारा धरना स्थल पर दो सूत्री मांगों को लेकर एक दिसंबर से धरना शुरू किया। वे राज्य में अलग से फिजियोथेरेपी काउंसिल बनाने और पैरामेडिकल की अनिवार्यता खत्म करने की मांग मनवाने पंडाल में अड़े हैं। सरकार ने जब 6 वें दिन सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो 20 फिजियोथेरेपिस्टस ने रविवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया। रविवार से लगातार 24 घंटे अनशन कर रही 8 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें हॉस्पिस्टलाइज्ड किया गया।
सरकार होगी जिम्मेदार
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.कार्तिक बघेल ने बताया कि आंचल पटेल, अर्चना मरावी,यामनी वृंदा, हर्षा जैन,अल्का के साथ ही जया काशी और शिखा शर्मा को अंबेडकर अस्पताल में स्वास्थ्य बिगड़ने पर भर्ती किया गया है। जहां उन्होंने दवा खाने और पानी पीने से इंकार कर दिया है। उक्त स्थिति में अगर किसी भी छात्रा के जीवन को खतरा होता है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।
जुड़ गए 8 नए लोग
स्टेट क्वाडिनेटर डॉ.सीपी सेन ने बताया कि पंडाल से अंबेडकर अस्पताल में भर्ती की गई छात्राओं की स्थिति बिगड़ रही है। वहीं इनके स्थान पर 8 नए लोगों ने आमरण अनशन शुरू करते हुए 20 की तादाद में अनशन करने के संकल्प को यथावत जारी रखा है। ठंड की वजह से पंडाल में अनशन करने वाले लोगों को आग जलाकर रात गुजारनी पड़ रही और सरकार मांग पूरी करने में कोताही कर रही है।
- See more at: http://naidunia.jagran.com/chhattisgarh/raipur-8-fijiotherepists-fasting-condition-deteriorated-admitted-251633#sthash.nWW4JFql.dpuf.